Sone Ki Dua in Hindi – सोने की दुआ हिंदी में
Dua:- “बिस्मिका अल्लाहुम्मा अमुतु वा अहया”
Sone Ki Dua in Hindi: रात में सोने से पहले इस दुआ को पढ़े जो रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने बताई है, ताकि अल्लाह की रहमत और हिफाजत मिल सके।
हमारी वेबसाइट Namaz Or Dua में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी Islamic Dua in Hindi में पढ़ सकते हैं, और रात में सोने से पहले की दुआ रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा है।
Reference – Sahih al-Bukhari 6324
Table of Contents
Sone Ki Dua in Arabic – सोने की दुआ अरबी में
“اللَّهُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا”
Sone Ki Dua Ka Tarjuma – सोने की दुआ का हिंदी तर्जुमा
हे अल्लाह, आपके नाम के साथ मैं मरता हूँ और जीता हूँ।
इस दुआ का मतलब है कि हम सोने से पहले अल्लाह की ताकत को मानते हुए उसके भरोसे पर छोड़ देते हैं, ताकि अगर हम उस रात मर भी जाए तो अल्लाह की मर्जी में ही हो।
Sone Ki Dua in English – सोने की दुआ का अंग्रेजी में
“O Allah, with Your name I die and I live.”
Sone Ki Dua in Roman English – सोने की दुआ रोमन अंग्रेजी में
“Bismika Allahumma amutu wa ahya”
Sone Ki Dua in Urdu – सोने की दुआ का उर्दू में
“اللَّهُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا”
Read Also – Qabar Par Mitti Dene Ki Dua
Sone Se Pehle Ki Dua – रात में सोने से पहले की दुआ क्यू पढ़ना चाहिए?
Sone Se Pehle Ki Dua: इस दुआ से हम अल्लाह से रहमत और हिफाजत मांगते है। हम अपने दिन की थकान के बाद आराम और चैन की नींद पाने के लिए इस दुआ का सहारा लेते हैं।
इस दुआ का मकसद है कि हम अपने दिन का अंत भी अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए करें और रात को अल्लाह की हिफाजत में सोएं।
Sone Ke Waqt Ki Dua – सोने से पहले की अन्य दुआएं
1. आयतुल कुर्सी
सोने से पहले आयतुल कुर्सी पढ़ना अफजल है। यह आयत हमारे और शैतान के बीच एक दीवार की तरह काम करती है और रात को हमें बुरी ताकतों से बचाती है।
2. सूरह अल-मुल्क की तिलावत
रात को सोने से पहले सूरह अल-मुल्क पढ़ने से भी अल्लाह की रहमत और माफ़ी का दरवाजा खुलता है।
इस सूरह की तिलावत करने से हमें कई गुनाहों से छुटकारा मिलता है और अल्लाह हमें जन्नत में एक खास दर्जा देता है।
3. तस्बीह-ए-फातिमा पढ़ना
तस्बीह-ए-फातिमा, जिसमें 33 बार “सुब्हान अल्लाह”, 33 बार “अल्हम्दुलिल्लाह” और 34 बार “अल्लाहु अकबर” कहना होता है।
4 . सूरह-ए-फातिमा पढ़ना
रात को सोने से पहले 3 मर्तबा सूरह-ए-फातिमा पढ़ने और अपने गुनाहो से तौबा करे।
Read Also – Sone Ki Dua in Hindi
क्या आपको अज़ान के बाद की दुआ पता है? अगर नहीं, तो आप Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi में पढ़ सकते है।
Islam Me Sone Ka Tarika – इस्लाम में सोने का तरीका
- वुज़ू करना – सोने से पहले वुज़ू करके सोना चाहिए।
- दाहिनी करवट सोना – यह सुन्नत माना गया है कि सोते समय अपने बाईं करवट पर सोएं और सोने की दुआ पढ़कर ही सोएं।
अल-बरा बी. अज़ीब ने बताया कि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) ने फरमाया:
जब तुम बिस्तर पर जाओ, तो नमाज़ की तरह वुज़ू करो, फिर दाहिनी तरफ़ लेट जाओ और पढ़ो:
“ऐ अल्लाह, मैं अपना चेहरा तेरी तरफ़ करता हूँ और अपना मामला तेरे हवाले करता हूँ।
मैं तुझ पर भरोसा और तेरे डर के साथ तेरी पनाह में आता हूँ। तेरे सिवा कोई सहारा और कोई छुड़ानेवाला नहीं है।
मैं तेरी किताबों पर जो तूने उतारी हैं और तेरे रसूलों पर जिन्हें तूने भेजा है, अपना ईमान पक्का करता हूँ।
इसे अपना आखिरी शब्द बनाओ (जब तुम सोने जाओ) और अगर तुम उस रात मर भी गए तो तुम फ़ितरा (इस्लाम) पर मरोगे।
Reference – Sahih Muslim 2710a
So Kar Uthne Ki Dua – सो कर उठने की दुआ हिंदी में
Dua: – “अल-हम्दु लिल-लाहिल-लदी अहयाना बादा मा अमाताना; वा इलैहि अन-नुशूर”
So Kar Uthne Ki Dua: रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने सो कर उठने की दुआ बताई जो हमें अल्लाह की रहमत के करीब लाती है। इस दुआ को सुबह उठने के तुरंत बाद पढ़ना चाहिए। इससे हम अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं जिसने हमें मरने (सोने) के बाद ज़िंदा कर दिया।
So Kar Uthne Ki Dua in Arabic – सो कर उठने की दुआ अरबी में
“اَلْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِيْ أَحْيَانَا بَعْدَ مَا أَمَاتَنَا وَإِلَيْهِ النُّشُوْرُ”
So Kar Uthne Ki Dua in Urdu – सो कर उठने की दुआ उर्दू में
“الحمد للہ الذی أحیانا بعد ما أماتنا وإلیہ النشور”
So Kar Uthne Ki Dua Tarjuma – सो कर उठने की दुआ हिंदी में तर्जुमा
“सारी तारीफें अल्लाह के लिए हैं जिसने हमें मरने (सोने) के बाद जिंदगी दी और उसी की तरफ हमें लौटकर जाना है।”
So Kar Uthne Ki Dua in English – सो कर उठने की दुआ अंग्रेजी में
“All praise is for Allah who gave us life after causing us to die, and to Him is the resurrection.“
So Kar Uthne Ki Dua in Roman English – सो कर उठने की दुआ रोमन इंग्लिश में
“Alhamdu Lillahil-ladhi Ahyana Ba’da Ma Amatana Wa Ilaihin-Nushoor“
Read Also – Kamyabi Ki Dua in Hindi
सोने की दुआ से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
-
सोने से पहले दुआ पढ़ना क्यों जरूरी है?
सोने से पहले दुआ पढ़ने इसलिए पढ़ना चाहिए क्युकी हमें अल्लाह की रहमत और हिफाजत मिल सके, अगर उस रात मर भी गए तो तुम फ़ितरा (इस्लाम) पर मरोगे।
-
क्या हदीस में भी सोने की दुआ का जिक्र है?
हां, हदीस में भी सोने की दुआओं का जिक्र मिलता है। Reference – Sahih al-Bukhari 6324
-
सोने से पहले की दुआ कब पढ़नी चाहिए?
सोने से पहले वजू करके, बिस्तर पर जाने के तुरंत बाद दुआ पढ़नी चाहिए।
-
क्या हर रोज़ सोने से पहले दुआ पढ़ना जरूरी है?
हां |
-
क्या बच्चे भी सोने की दुआ पढ़ सकते हैं?
जी हां, बच्चे भी सोने से पहले दुआ पढ़ सकते है।
-
क्या बिना वजू किए सोने की दुआ पढ़ी जा सकती है?
हालांकि वजू करना बेहतर माना गया है, लेकिन यदि वजू न हो, तब भी सोने की दुआ पढ़ी जा सकती है।
Pingback: Mitti Dene Ki Dua: मय्यत को मिट्टी देने की दुआ - Read Now
Pingback: Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi: अज़ान के बाद की दुआ - Read Now
Pingback: Nazar Ki Dua in Hindi Me Kya Hai Or Nazar Kyu Lagti Hai?
Pingback: Raat Mein Sone Ki Dua or Ayat With Tarjuma : Read Now
Pingback: Har Kaam Me Kamyabi Ki Dua in Hindi Exam, Interview, Business
Pingback: 7 Short Dua in Hindi: हर रोज़ पढ़ी जाने वाली दुआएं हिंदी में
Pingback: सूरह क़द्र हिंदी में: Inna Anzalna Surah in Hindi-Surah Qadr