You are currently viewing Sana Dua in Namaz Hindi: नमाज़ मे सना की दुआ हिंदी में

Sana Dua in Namaz Hindi: नमाज़ मे सना की दुआ हिंदी में

Sana Dua in Namaz Hindi – नमाज़ मे सना दुआ हिंदी में

Dua – “सुब्हानका अल्लाहुम्मा वा बिहम्दिका वा तबारकस्मुका, वा तआला जद्दुका वा ला इलाहा गैरूक”

“Subhanka Allahumma wa-bihamdika wa-tabarkasmuka wa ta-ala jadduka wala ilaha gairuk”

Sana Dua in Namaz Hindi Tarjuma: “Ya Allah हम तेरी Paaki बयान करते हैं और तेरी ही Tareef करते हैं और Allah Tera Naam बहुत ही बरकत वाला है और तेरी Shaan बुलंद है और तेरे सिवा कोई Ibadat के लायक नहीं।

Namaz Mein Padhne Wali Sana: नमाज़ में कब और कैसे पढ़ें?

नमाज में Sana Surah in Hindi सही से पढ़ना जरूरी है। Namaz Ki Shuraat में तकबीर के बाद ये दुआ पढ़ी जाती है।

  1. Niyyat से नमाज़ की शुरूआत करें।
  2. तकबीर-ए-तहरीमा कह कर Allahu-Akbar बोलें।
  3. Takbir के बाद, हाथ बांध कर Sana पढ़ना शुरू करें।

Sana Dua in Namaz सही तलफ़ुज़ के साथ Padhna चाहिए। Sana Ki Dua Hindi में पढ़ते वक्त, हर लफ्ज पर ध्यान दे। “सुब्हानका” को धीरे और साफ Tarike से पढें।

Sana Ki Dua: Hadith References

आयशा (रज़िअल्लाहु अन्हा) से रिवायत है:

जब भी Rasool Allah ( सल्लाहु अलैहि वस्सलम ) Namaz पढ़ते थे तो आप ये Dua पढ़ा करते थे। 

ये Jami` at-Tirmidhi हदीश नंबर : 243 में है। 

दुआ का मक़सद Allah Ki Tarif और उसकी अज़मत का इजहार करना होता है।

Sana Dua in Namaz: नमाज़ में Sana Dua का एक ज़रूरी हिसा है। जब हम नमाज़ शुरू karte हैं, हम अपने ज़हन को Duniya से हटा कर अल्लाह की तरफ Me Lagate हैं। 

Namaz Mein Sana Ki Dua Farz Hai? सना की दुआ क्या फर्ज है? 

नहीं, Sana Ki Dua Sunnat है, ये हमारे प्यारे Nabi ( सल्लाहु अलैहि वस्सलम ) की सुन्नत है। जिसका जिक्र कई Hadees में हुआ है। 

Sana in Fajar Namaz: फजर की नमाज़ में सना

Sana in Fajar Namaz में सना पढ़कर दिन की शुरुआत apne अल्लाह की तारीफ से करके करे और उसीसे Madad और रहमत मांगते रहे हैं Beshak अल्लाह बड़ा बरकत वाला है।

Sana in Quran – कुरान में सना

Namaz Ki Dua Sana का असल लफ़्ज़ Quran से नहीं, ये हमारे प्यारे नबी ( सल्लाहु अलैहि वस्सलम ) की Sunnat है। 

Lekin इसकी रुहानियत और मफ़हूम Quran Ki Ayat के मुताबिक़ है। इसमें अल्लाह की Amjat का इजहार होता है जो कुरान के पैगाम से Mutabik है।

Sana Ki Dua in Roman English

Sana Dua in Namaz Hindi

“Subhanka Allahumma wa-bihamdika wa-tabarkasmuka wa ta-ala jadduka wala ilaha gairuk”

Dua Sana in English: Sana Before Namaz

“O Allah, we proclaim your purity and praise you and your name is blessed and your glory is exalted and there is no one worthy of worship except you.”

Dua Sana in Arabic

‏ “سُبْحَانَكَ اللَّهُمَّ وَبِحَمْدِكَ وَتَبَارَكَ اسْمُكَ وَتَعَالَى جَدُّكَ وَلاَ إِلَهَ غَيْرُكَ ‏”‏

Sana Ki Dua in Urdu

“سبحانک اللہم و بحمدہ و تبارکاسموکا، وطلاع جدوکا و لا الہٰ غیرک”

क्या Sana हर नमाज़ में पढ़ी जा सकती है?

हां, Sana को हर नमाज में पढ़ना सुन्नत है।

क्या सना का पढ़ना फ़र्ज़ है?

नहीं, सना का पढ़ना फ़र्ज़ नहीं, लेकिन सुन्नत है।

क्या सना को खामोश नमाज़ में भी पढ़ा जा सकता है?

जी हां, सना को दिल में पढ़ सकते हैं जब आप खामोशी वाली नमाज अदा कर रहे हैं।

सना और दूसरी दुआओं में क्या फर्क है?

सना नमाज की इब्तिदा में पढ़ी जाती है, जबकी दूसरी दुआएं नमाज के बाद या अलग वक्त पर पढ़ी जाती हैं।

क्या Sana Surah in Hindi और रोमन इंग्लिश में पढ़ने से मतलब पूरा होता है?

हां, लेकिन असल तलाफ़ुज़ और मक़सद बरकरार रहे इस्लिए अरबी में याद करना ज़्यादा बेहतर होता है।

Md Ibrahim

Meri website ka asli maksad islami ilm ko aasan andaz me pesh karna taaki har shaqs ise samajh kar apani zandgi me amal kar sake. Mene kai post likhe hai Jin me Dua, Namaz, or Surah aham hai. NamazOrDua.com par mera maksad aap sab ko islamic, Quran or Hadess, or Sunnat tariko ka sahi ilm ya jankari dena. Mera yaqeen hai ki sahi ilm or jankari hame iman or nek raasto par chalne me madad karta hai.

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply